चुनाव के बाद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के भाई ने सिपाही पर ताना तमंचा, केस दर्ज

 नैनीताल । डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के बाद मल्लीताल में बीती रात हुए विवाद में पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुंदर मेहरा व उसके भाई देवेंद्र मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, समेत 506, 504 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि बीती रात मल्लीताल मोहनको चौराहे में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के भाई ने सिपाही पर तमंचा तान दिया था। सूचना पर मल्लीताल दरोगा सतेंद्र गंगोला समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। जिसके बाद पूर्व छात्र अध्यक्ष व उसका भाई फरार हो गए। रात में ही बाजपुर में तैनात व आजकल अवकाश पर मल्लीताल अपने घर आए सिपाही पंकज जाटव की ओर से तहरीर दी गई। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने साफ किया कि दरोगा मौके पर बचाने पहुंचे थे। उन पर नहीं सिपाही पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को डीएसबी परिसर छात्रसंघ चुनाव के बाद विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस खत्म होने के बाद देर रात्रि लगभग 11 बजे मोहनको चौराहे के पास पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का भाई वाहन लेकर विपरीत दिशा से आ रहा था। बताया जा रहा है कि सामने से किसी गाड़ी के आने पर हुए विवाद के बाद उसने तमंचा तान दिया। विवाद बढ़ने और तमंचा तानने से यहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया।