घर में घुसकर की दुष्कर्म की कोशिश

ऊधमसिंह नगर लगातार तीन दिन तीन महिलाओं की हत्या से दहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में मंगलवार को हुई हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि युवक ने अधेड़ महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब वह नाकाम रहा तो उसने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून में सना कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि रुद्रपुर की बीएसएनएल कॉलोनी निवासी महिला(50) घटना के वक्त घर में अकेली थी। उनके दो बेटे दिल्ली में नौकरी करते हैं और बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। सोमवार रात किसी काम से वह गांव गए थे। मंगलवार दोपहर को अचानक गांव के ही एक युवक ने महिला के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। आरोपी के पिता ने ही पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना भी दी थी। वहीं, हत्या के बाद युवक ने खुद को बचाने के भी प्रयास किए। उसने पहले अपने हाथ बाथरूम में धोये, उसके बाद घर का सामान उथल-पुथल कर माहौल लूट का दिखाने की भी कोशिश की। लेकिन उसके पिता की सूचना पर पुलिस ने उसे बुधवार को दबोच लिया।