आचार्य डा. खंडूड़ी के मुताबिक स्कंद पुराण के केदारखंड में है इसका उल्लेख
एक ओर जहां देशभर में गणेश महोत्सवों की धूम मची है, वहीं दूसरी ओर भगवान गणेश की पौराणिक जन्मस्थली डोडीताल उपेक्षित और गुमनाम है। पुराणों के अनुसार असी गंगा के उद्गम डोडीताल को ढुंढीराज गणेश की जन्म स्थली की मान्यता है।
असी गंगा केलसू घाटी के ग्रामीण सीमित संसाधनों के साथ भगवान गणेश की जन्मस्थली को पहचान दिलाने और हर साल गणेश महोत्सव कर इस परंपरा को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं।
असी गंगा केलसू घाटी के ग्रामीण सीमित संसाधनों के साथ भगवान गणेश की जन्मस्थली को पहचान दिलाने और हर साल गणेश महोत्सव कर इस परंपरा को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं।