विकासनगर । पुलिस ने मंगलवार को बरामद एक महिला और तीन पुरुषों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इनका हरिपुर यमुना नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। कालसी थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने बताया कि मृतकों की पहचान लाखीराम (28) पुत्र उणिया निवासी बनगांव थाना कैंपटी जिला टिहरी गढ़वाल, गेंदा (45) पुत्र केवलू, साइना (32) पत्नी गेंदा दोनों निवासी घणता तहसील चकराता और विक्की (23) पुत्र जगालू निवासी लावड़ी लाखामंडल चकराता के रूप में हुई है। वहीं, दीपक उर्फ छोटू पुत्र भरत लाल निवासी खरसौन नैनबाग टिहरी गढ़वाल और नवीन पुत्र अन्नो निवासी ग्राम दौरो लाखामंडल अब भी लापता हैं। बताया गया कि मृतक चकराता तहसील क्षेत्र के लावणी, घणता और टिहरी जिले के बनगांव के रहने वाले थे। वहीं, लापता लोग नैनबाग और दोरो लाखामंडल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। विधायक मुन्ना सिंह चौहान, एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने भी घटना स्थल पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
ओवरस्पीड बनी काल, पलक झपकते ही यमुना में समा गई यात्रियों से भरी यूटिलिटी