ऋषिकेश। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार की ओर से वॉलमार्ट स्टोर खोले जाने की घोषणा का विरोध किया है। साफ किया अगर ऐसा किया गया तो आंदोलन होगा। व्यापारियों ने इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम के जरिये ज्ञापन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेजा। इससे पहले प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष जयदत्त शर्मा के नेतृत्व में व्यापारी सोमवार को एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। सीएम को प्रेषित ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया कि प्रदेश सरकार ने देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में वॉलमार्ट स्टोर खोलने की घोषणा की है। व्यापारी इसका विरोध करते हैं। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियां विषम हैं। यहां का व्यापारी छोटे से व्यापार से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अगर वॉलमार्ट स्टोर खोले गए तो प्रदेश के लगभग दो लाख परचून व्यापारियों, थोक व्यापारियों, डिस्ट्रीब्यूटरों, उनके साथ जुड़े कर्मचारियों, ट्रांसपोर्टरों और अन्य लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। छोटा व्यापारी वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएगा। अंतर्राष्ट्रीय कंपनियाें के स्टोर शुरू में नुकसान उठाकर भी व्यापार करते हैं। इससे स्थानीय व्यापारी हतोत्साहित होकर अपना व्यापार बंद करने पर मजबूर हो जाएगा। बाद में यही कंपनियां अधिक मुनाफा लेकर उपभोक्ताओं का शोषण करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से वॉलमार्ट स्टोर की घोषणा वापस लेने की मांग की। पवन शर्मा, जीके गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, सुनील अग्रवाल, आशु अरोड़ा, सुरेंद्र कक्कड़, शैलेंद्र साहनी, अजय जैन, पंकज कालरा, नरेश अग्रवाल, सुभाष कोहली, नवल कपूर, ललित मिश्रा, रवि जैन, मनोज अग्रवाल, संजय व्यास आदि मौजूद रहे।
व्यापारियों ने किया वालमार्ट स्टोर खोलने की घोषणा का विरोध