14 जुआरियों को जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार किया

रुद्रपुर। पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर 14 जुआरियों को जुआ खेलते हुए मौके से गिरफ्तार कर हजारों की नकदी व ताश के पत्ते समेत अन्य सामान बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक भुवन जोशी व अरविंद कुमार अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एस आई प्रकाश चंद ललित मोहन रावल आदि के साथ बीती रात गश्त पर थे इसी दौरान सूचना मिली थी ग्राम संपत पुर में जा खेत में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं पुलिसकर्मियों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 14 जुआरियों को घेर लिया पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता नरपत नगर निवासी मंगलदास पुत्र बिहारीलाल रामप्रीत पुत्र कक्कू पासवान कुर्बान अली ग्राम कंट्रोल दिनेश निवासी राजू पुत्र बोले ग्राम चितरंजन पुर पुर निवासी सनी पुत्र रमेश सिंह बताया रवि पुत्र कन्हैया सिंह राजकुमार पुत्र शेर सिंह लंबाखेड़ा निवासी प्रेम सिंह पुत्र रामभरोसे लखविंदर सिंह पुत्र नाम से किरण पाल पुत्र रामभरोसे कौशल पुत्र कुर्बान अली ग्राम टोपा मंगल दास पुत्र बिहारीलाल रामप्रीत गुड्डू पासवान रवि पुत्र लड्डू पवन पुत्र चंद्रपाल बसंतपुर इकबाल रामसेवक पुत्र डाकू सरवन सिंह पुत्र कन्हैया सिंह राजकुमार पुत्र शेर सिंह आदि को गिरफ्तार किया जिनके पास से ₹10000 की नगदी ताश के पत्ते बरामद हुए पुलिस का कहना है कि कुछ दिन से सूचना मिली थी कि कुछ लोग धनतेरस के पूर्व जुआ खेलने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें आज रंगे हाथों धर दबोचा