हरिद्वार। सुभाषघाट पर दुकान लगाने को लेकर दो व्यापारी आपस में भिड़ गये। जिनके बीच जमकर लाठी-डण्डे से क्षेत्र में भगदड़ मच गयी। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्ष के लोगों की चोटे आयी है। मारपीट की घटना का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और दोनों ओर से पांच लोगों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके खिलापफ पुलिस ने शांतिभंग का चालान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुध्वार की सुबह हरकी पौडी के समीप सुभाष घाट पर स्थित दो व्यापारियों की प्रसाद व गंगाजलि सहित अन्य समान की अगल बंगल में दुकान है जिनके बीच समान लगाने को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि विवाद ने दोनों पक्षों मंे मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डण्डों से एक-दूसरे हमला बोल दिया, इतना ही नहीं एक-दूसरे की दुकान का समान भी घाट पर पफैंक दिया। घटना से घाट पर भगदड़ मच गयी। दोनों व्यापारियों के बीच चले लाठी-डण्डोें की जानकारी लगते ही क्षेत्रा के व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया जा रहा हैं कि दोनों व्यापारियों में दुकान के बाहर समान लगाने के लिए पहले भी विवाद हो चुका है। और इसी बात को लेकर आज सुबह झगड़ा हो गया। व्यापारियों के बीच हुई मारपीट की घटना की वीडियांे सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस हरकत में आयी और दोनों ओर से पांच लोगों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनमें एक पक्ष की ओर से बाप-बेटे पंकज वशिष्ठ पुत्रा सत्यदेव शर्मा निवासी मनोरमपुर बंगाली मोड कनखल और उसके बेटा सौरभ वशिष्ठ दूसरे पक्ष की ओर से तीन लोगों अभिषेक पुत्रा खेम सिंह, बाबूराम पुत्रा पदम सिंह और अमन सिंह पुत्रा प्रीतम सिंह निवासीगण भीमगोडा हरिद्वार के खिलापफ शांतिभंग में चालान किया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षण प्रवीण कोश्यारी के अनुसार सुबह सुभाष घाट पर दो व्यापारियों के बीच दुकान के बाहर समान लगाने को लेकर मारपीट हो गयी। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों ओर से पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया है।
दुकान के बाहर समान लगाने को लेकर व्यापारियों में मारपीट पुलिस ने किया दोनों पक्षों की ओर से पांच के खिलाफ चालान