गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई

रुद्रपुर| काफी मिन्नतें करने के बाद भी जब पिता ने पुत्र को
नया मोबाइल नहीं दिलाया तो पुत्र बिना किसी को सूचित के घर से भाग गया
काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पुत्र का कोई पता नहीं चल सका तो परिजनों
ने पुत्र की गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दी है पुलिस ने लापता युवक की
खोज भी शुरू कर दिया मूल रूप से ग्राम भोला मुनिया दमखेड़ा थाना देवरिया
उत्तर प्रदेश बहेड़ी निवासी प्रवेश पुत्र रोशनलाल ने बताया कि वह परिवार
सहित राजा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है उसका 17 वर्ष पुत्र
जितेंद्र बाबू पिछले कुछ दिनों से नया मोबाइल की मांग कर रहा था आर्थिक
मजबूरी के चलते वह अपने पुत्र को मोबाइल नहीं दिला पा रहा था जिसके चलते
उसका पुत्र बिना सूचना दिए परिजनों के गायब हो गया काफी खोजबीन के बाद भी
उसका कोई सुराग नहीं लगा तो मजबूर होकर पिता ने पुलिस से गुमशुदा की
रिपोर्ट दर्ज कराई है |