लाइसेंस बनवाने के लिए आपाधापी

मुजफ्फरनगर। यातायात के नए नियमों के बाद से जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की बीच आपाधापी मच गई है। एलएल और डीएल को लेकर डेट पेंडिंग चल रही है। लर्निंग लाइसेंस(एलएल) को लेकर तो २४ दिसंबर तक की डेट चल रही है। हालांकि एआरटीओ कार्यालय ने २०० के स्थान पर तीन सौ आवेदकों को प्रतिदिन बुलाना शुरू कर दिया है।
यातायात के नए नियमों में भारी भरकम जुर्माना हो जाने से आम जनता जागरूक हो गई है। अपने ड्राइविंग लाइसेंस तक को लेकर लापरवाह लोग अचानक सजग हो गए हैं। बीते तीन माह से प्रतिदिन लगभग १८० लर्निंग लाइसेंस जारी हो रहे हैं और ९० के लगभग डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) जारी हो रहे हैं। अचानक लोगों में आई जागरूकता के चलते ऑनलाइन के माध्यम से जो रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, उसमें लर्निग के लिए २४ दिसंबर तक की डेट पेंडिंग चल रही है। शुरूआत में एक दिन में २०० आवेदनकर्ताओं को बुलाने की व्यवस्था थी। बाद में इसे बढ़ाकर ३०० लोगों को प्रतिदिन बुलाया जा रहा है। इनमें कुछ लोग आते नहीं हैं और कुछ टेस्ट में फेल हो जाते हैं। इस प्रकार प्रतिदिन १७५ से २०० तक ही लर्निंग लाइसेंस बन पा रहे हैं। अगस्त माह में ४१३९ एलएल और १७५१ डीएल बने हैं। सितंबर में यह बढ़कर ४१९८ और १८११ तक पहुंच गए। अक्तूबर माह में यह संख्या ४२५० और १८२२ तक पहुंच गई।
मंदी का वाहनों की बिक्री पर असर नहीं-मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग के आंकडे़ देखे तो मंदी का वाहनों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। एआरटीओ दफ्तर में जनवरी से मार्च तक १००७५ वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। अप्रैल से जून तक १०५८१ वाहन रजिस्टर्ड हुए। जुलाई से सितंबर तक १०३१६ वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। अक्तूबर माह में भी इसी औषत में ३३०६ वाहन रजिस्टर्ड हुए।
तेजी के साथ बन रहे लाइसेंस
मुजफ्फरनगर। एआरटीओ राजीव बंसल का कहना है कि जनता की सुविधा के लिए तेजी के साथ एलएल और डीएल बन रहे हैं। हमने २०० के स्थान पर ३०० आवेदन कर्ताओं को बुलाना शुरू कर दिया है।
माह एलएल डीएल
अगस्त ४१३९ १७५१
सितंबर ४१९८ १७५१
अक्तूबर ४२५० १८२२