सिडकुल क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहा एक मासूम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की तलाश के बावजूद मासूम का कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों की सूचना पर सिडकुल पुलिस मासूम की तलाश में जुट गई है।
मूल रूप से खुदागंज थाना उद्यैती जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले संजीव कुमार यहां गांव रावली महदूद में किराए पर रहते है। सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत संजीव का बेटा सम्राट (4) सात दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर होने के बाद जब मासूम घर वापस नहीं लौटा तब परिजन उसे ढूंढने पहुंचे। काफी देर तक तलाशने के बाद भी बालक का अता पता नहीं चल सका।
सभी जगह तलाशकर हारने के बाद परिजनों ने मंगलवार को सिडकुल थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। एसओ सिडकुल प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि बालक की तलाश कर रहे है। एक सीसीटीवी कैमरे में बच्चा दिखाई दिया है। उस रुट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है। फिलहाल परिजनों ने किसी पर संदेह की बात से इंकार किया है। न ही उन्हें कोई किसी तरह की फोन कॉल आई है। हर पहलू पर जांच कर रहे है। बताया कि उसी दिन क्षेत्र से एक अन्य बालक भी लापता हुआ था, जो बाद में परिजनों को मिल गया था।