कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टरों की छुट्टियों पर रोक

भारत में कोरोना वायरस की दस्तक से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून के सभी डॉक्टरों और स्टाफ की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक द्वारा शासनादेश जारी किया गया है।


कोरोना वायरस को लाकर राजधानी देहरादून स्थित गांधी शताब्दी अस्पताल में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आज दोपहर दो बजे बाद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की बैठक लेंगे।