डीजीपी अशोक कुमार की वेबसाइट हैक, आपत्तिजनक सामग्री की अपलोड
पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) के एक्सपायर हो चुके डोमेन आईडी के नाम से बनी वेबसाइट पर अश्लील सामग्री अपलोड करने के मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया है।


 

उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें कहा गया है कि अज्ञात शख्स द्वारा Human In Khaki के नाम से एक वेबसाइट http//www.humaninkhaki.com बनाकर उसमें अश्लील वीडियो अपलोड की गई। इस पर खाकी की छवि धूमिल करने के संबंध में आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल को सौंपी गई है।

वहीं, बताया गया कि पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार की कोई वेबसाइट हैक नहीं हुई थी। उनके द्वारा लिखित पुस्तक ह्यूमन इन खाकी को लेकर उन्होंने ह्यूमन इन खाकी डॉट कॉम नाम से एक डोमेन लिया था। डोमेन का नवीनीकरण न होने के कारण वह काफी समय पहले ही एक्सपायर हो गया था। इस डोमेन को किसी व्यक्ति ने खरीदा और वेबसाइट बनाकर उसमें आपत्तिजनक सामग्री डाली थी। उन्होंने इसे किसी की शरारत बताया है।