कोरोना: वाल्वो समेत 140 बसों के संचालन पर रोक, प्लेटफार्म टिकट बढ़ा, पासपोर्ट मेला बंद

कोरोना वायरस से खौफ जदा लोग अब बसों में भी यात्रा करने से भी परहेज करने लगे हैं। परिवहन निगम के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते तीन दिनों के भीतर पूरे राज्य में यात्रियों की संख्या में 50 हजार की कमी आयी है। अकेले आईएसबीटी से यात्रियों की संख्या में 20 हजार की कमी आयी है।


इसके चलते राज्य में 140 बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। आईएसबीटी से 50 बसों का संचालन ठप कर दिया गया है। इनमें 15 वाल्वो व 13 हाईटेक बसें शामिल हैं।

परिवहन निगम अधिकारियों की मानें तो निगम की बसों में पहले औसतन प्रतिदिन एक लाख यात्री सफर करते थे, लेकिन जब से कोरोना का खौफ पसरा है यात्रियों की संख्या घटकर आधी हो गई है। यात्रियों की कमी के चलते परिवहन निगम को प्रतिदिन औसतन 50 लाख का नुकसान हो रहा है। आलम यह है कि चालकों-परिचालकों को यात्रियों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है ।